Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां देखें…

उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां देखें…

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक (LT) की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1335 सहायक अध्यापकों को विषय/शाखावार नियुक्ति मिली है।

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती की जा रही थी, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण भर्ती प्रक्रिया को झटका लगा था। आयोग ने इस मामले में सभी अड़चनों को दूर कर नियमों के अनुसार भर्ती को आगे बढ़ाया।

इसी कड़ी में पिछले महीने आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी को पूरा कर दिया और अब इसमें श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इस तरह उत्तराखंड में विभिन्न विषयों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अब विभाग स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जानी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषय में सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है. जिसमें श्रेष्ठता क्रम में विभाग को सूची भेज दी गई है।

यहां क्लिक कर देखिये.. विषयवार-मंडलवार चयनित 1335 सहायक अध्यापकों की सूची

बता दें कि उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के लिए 1544 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था। सहायक अध्यापक के लिए हुई लिखित परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को इसके लिए लिखित परीक्षा करवाई थी।

वहीं, इसी साल 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की गई थी। इस तरह माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा। जल्द ही इन अभ्यर्थियों को विभागों में नियुक्ति दी जा सकेगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …