Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Uttarakhand Weather: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा…

Uttarakhand Weather: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा…

देहरादून। उत्तराखंड में आज से एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। जिससेे ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है। साथ ही देहरादून के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून , टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले में बर्फबारी की अंदेशा जताया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। तापमान की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 21°C व 6°C के लगभग रहने की संभावना है।

गौर हो कि इन दिनों जहां एक ओर पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …