Thursday , July 17 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार…

उत्तराखंड: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार…

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी से फिलहाल अभी कोई राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश- बर्फबारी , ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते 26 अप्रैल से पहाड़ी जिलों में हल्की वर्षा व हिमपात हो सकती है, साथ ही 29 अप्रैल को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अनुमान है कि 26 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और कुमाऊं संभाग के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने हमें सूचित किया है कि 27 और 28 अप्रैल को हल्की बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना के साथ पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं गरज और बिजली चमक सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply