Thursday , December 7 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के देहरादून ,हरिद्वार ,नैनीताल, उधम सिंह नगर ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज आकाशीय बिजली चमकने, गरज चमक के साथ भारी बारिश व मैदानी इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कहीं तेज बारिश व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के दौरान लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आंधी तूफान में पेड़ गिरने की संभावनाएं हैं और कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी को खतरा हो सकता है। उन्होंने लोगों से खुले स्थानों पर ना जाने और ओलावृष्टि के समय अपने मवेशियों को घर के अंदर बांधे रहने की सलाह दी है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply