देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। निचले इलाकों में भी पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की ओर से आज गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बादल विकसित होने के कारण हिमपात और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा जनपदों में मौसम करवट बदल सकता है। इन जिलों को मौसम विभाग द्वारा और अलर्ट पर रखा गया है।