Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मौसम ने ली करवट, गर्जना के साथ बारिशा होने की संभावना

मौसम ने ली करवट, गर्जना के साथ बारिशा होने की संभावना

  • उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसर

देहरादून। मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने से आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग की ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछार के साथ बारिश के आसार हैं। राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। उच्च हिमाचली क्षेत्रों में बर्फ की संभावना है। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आपदा से जुड़े सभी विभागाध्यक्षों को संबंधित सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply