देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (बुधवार) को प्रदेश के पांच जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पांच अगस्त के बाद भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं कुमाऊं मंडल की बात करें तो एक बार फिर मौसम ने करवट बदल लिया है। बीते देर रात से जगह-जगह हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। ऐसे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आईजी कुमाऊं ने पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम को निर्देशित किया है, साथ ही पर्यटकों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए पहाड़ों पर यात्रा करें। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, मंगलवार को धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे चार घंटे तक बाधित रहा। पिछले एक माह में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे पर दो भूस्खलन जोन बने हैं। इसके चलते गंगोत्री के साथ-साथ यमुनोत्री हाईवे भी बाधित रहा।