Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

उत्तराखंड: युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

रुद्रपुर। उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना बीती शाम करीब सात बजे कि बताई जा रही है। मृतक की पहचान अंकित हाल निवासी वसुंधरा एनक्लेव रुद्रपुर, मूल निवासी बरेली के रूप में हुई है। युवक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 112 पर सूचना मिली थी कि वन शक्ति मंदिर के पास एक युवक खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद तत्काल एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक के सीने पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …