Monday , April 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड का रिसर्च स्टार्टअप ’गोहेम्प एग्रोवेंचर्स’ बना जीएचटीसी विजेता

उत्तराखण्ड का रिसर्च स्टार्टअप ’गोहेम्प एग्रोवेंचर्स’ बना जीएचटीसी विजेता

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और पीएमएवाई (यू) व आधुनिक आवास प्रौद्योगिकी से संबंधित अनुसंधान और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आशा-इंडिया कार्यक्रम के आशा इंडिया अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान उत्तराखंड के इंडस्ट्रियल हेंप आधारित रिसर्च स्टार्टअप ’गोहेम्प एग्रोवेंचर्स’ को सम्मानित किया। भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा ’गोहेम्प एग्रोवेंचर्स’ को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज (जीएचटीसी) में विजेता घोषित किया गया। यह स्टार्टअप भांग के बीज और रेशे से रोजमर्रा में काम आने वाले तरह-तरह के उत्पाद बना रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश में जल्द ही राज्य के भांग के पौधों से बनी ईंटों से बनाए घर और स्टे होम नजर आएंगे, यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ’गोहेम्प एग्रोवेंचर्स’ को हार्दिक शुभकामनाएं हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply