Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन, चार घायल

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन, चार घायल

पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा पर श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चार श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए आईटीबीपी कैंप ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे कुटी के पास ब्रेजा कार संख्या डीएल 12 सीएस 0286 कुटी और गणेश नाला के बीच में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में दो महिला और दो पुरुष यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में जतिन सिंघल हरियाणा, वर्षा कुमारी बिहार, शैली यादव दिल्ली, कुंदन कुमार बिहार घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। दो घायल महिलाओं को तत्काल कुटी स्थित आईटीबीपी के कैंप में ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद दोनों को नाबि स्थित होम स्टे में भेज दिया गया। सड़क पर पलटे वाहन को सीधा करने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। धारचूला-आदि कैलाश यात्रा मार्ग में पिछले दस दिन के भीतर यह तीसरी दुर्घटना है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply