Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / एक बार फिर जल उठा हरियाणा, 10 लोगों की मौत, सैकड़ों गाड़ियां फूंकी
dera hinsa

एक बार फिर जल उठा हरियाणा, 10 लोगों की मौत, सैकड़ों गाड़ियां फूंकी

LIVE UPDATE
– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही कहा कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
– पंचकूला में हुए हंगामें में 70 लोग हुए जख्मी। सभी को सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया।
– राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए पंचकूला से रोहतक ले जाया गया।
– सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला में हुए हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत।
– पंचकूला में कर्फ्यू लगाया गया।
– डेरा समर्थकों ने अमर उजाला के पत्रकार पर किया हमला। बाइक भी फूंकी।
पंचकूला में हालात बेकाबू। भीड़ ने पथराव कर पुलिस को पीछे खदेड़ा।
– पंचकूला में गंभीर रूप से 3 लोग हुए जख्मी। सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया।
– पंचकूला में सैकड़ों गाड़ियों को लगाई गई आग। हंगामें में 3 व्यक्ति जख्मी।
– फाजिल्का स्टेशन पर फिरोजपुर डिपो की बस फूंकी। फिरोजपुर डिवीजन की 124 ट्रेनें कैंसिल।
– पंचकूला: हैफेड के बाहर गोलियां चलीं, आंसू गैस के गोले छोड़े।
– सेक्टर – 4-5 की डिवाइडिंग के पास शुरू हुआ हंगामा।
– पंजाब के मलोट रेलवे स्टेशन पर आग लगाई। पत्रकारों को बनाया जा रहा है निशाना।
– पंचकूला सेक्टर-5 में भयंकर लाठीचार्ज की सूचना। पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने वीडियो के जरिए की शांति की अपील।
– पंजाब के बठिंडा, मानसा में कर्फ्यू लगाया गया।
– डेरा मुखी पर फैसला आने के बाद पंचकूला में जमा लोग हिंसक हो गए हैं। उन्होने पुलिस पर हमला कर दिया है।

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख पर फैसला आ गया है। गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला में आर्मी पहुंच चुकी है। उधर, पंचकूला में एकत्रित हुई समर्थकों की भीड़ से गंभीर बने हालात को देखते हुए हाईकोर्ट ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा न जाए, सख्ती करनी पड़े तो भी पीछे न हटें। जहां मैजिस्ट्रेट पावर इस्तेमाल करने की जरूरत हो वहां इसमें देरी न हो।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply