Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड में होगी सरकारी नौकरी की बम्पर भर्तियाँ

उत्तराखंड में होगी सरकारी नौकरी की बम्पर भर्तियाँ

उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खाली पदों को भरने की तैयारी में है। शासन ने राजकीय विभागों और निगमों में 20,313 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

मुख्य सचिव उत्तराखंड एस. रामास्वामी ने समीक्षा में पाया कि इस समय  7745 पदों को भरने की प्रक्रिया  चल रही है, और 2363 पदों को तीन दिन के अंदर विज्ञापित कर दिया जाएगा। अलग – अलग विभागों के  1685 पदों के अधियाचन जल्द भेजने के निर्देश दिए है ताकि दो दिन में विज्ञापन जारी हो सकें।

सोमवार को मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में सभी खाली पदों का ब्योरा तलब किया। उन्होंने सभी विभागों के साथ प्राविधिक शिक्षा परिषद और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  के अधिकारियों के साथ बैठक की।

अरविंद सिंह ह्यांकी सचिव कार्मिक के अनुसार , राजकीय विभागों में 14738 तथा विभिन्न निगमों में 5575 पद खाली हैं। जिसमें समूह ख और समूह ग में  कर्मश: 3713 और 16600 पदों पर चयन हुआ है। जबकि 1685 पदों पर चयन के लिए अधियाचन भेजे जा रहे हैं।

 

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply