Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / पुलवामा : मुठभेड़ में एक आतंकी को उड़ाया, एक जवान शहीद

पुलवामा : मुठभेड़ में एक आतंकी को उड़ाया, एक जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज बुधवार को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और कुछ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके में आज बुधवार तड़के तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और कुछ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply