Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बेतालेश्वर मंदिर में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, झांकी निकाली

बेतालेश्वर मंदिर में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, झांकी निकाली

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
जन्माष्टमी के मौके पर महंत रजनीशानन्द गिरि के सानिध्य में यहां बेतालेश्वर मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव भी सादगी के साथ मनाया गया। इस बार बड़ी सादगी और सादे रूप में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गई।
श्रीकृष्ण की झांकी थराली बेतालेश्वर महादेव मंदिर से थराली बाजार, देवाल तिराहा होते हुए अपर बाजार, केदारबगड, तहसील मुख्यालय राड़ीबगड तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए अपने घरों से ही झांकी के दर्शन किये। कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में भी इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। श्रद्धालुओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मंदिरों में पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीडी उनियाल, शौर्या प्रताप, मुन्ना, प्रेमचन्द्र देवराड़ी, नन्दा बल्लभ देवराड़ी, दिवाकर, हीरा बल्लभ कुनियाल आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply