Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / हटके ख़बर / खबरदार! इन नंबरों से कॉल आये तो जवाब मत देना वरना बुरे फंस जाओगे…

खबरदार! इन नंबरों से कॉल आये तो जवाब मत देना वरना बुरे फंस जाओगे…

नई दिल्ली (11 मार्च): पाकिस्तान के हैकर्स कुछ सीधे-साधे भारतीय को उनके मोबाइल पर करोड़ों में ईनाम जीतने से लेकर लॉटरी जीतने का लालच देते हैं और फिर आपसे जानकारी लेकर आपके सिम का क्लोन कर तैयार कर लेते हैं।

ऐसे क्लोन सिम का वो  आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसे कई मामले सामने आने पर सरकार के निर्देश पर टेलिकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को अलर्ट कर रही हैं। टेलिकॉम कंपनियों के अनुसार +92 कोड से इस तरह की ज्यादातर कॉल आ रही हैं। जो पाकिस्तान से आती है। इन कॉल के जरिए भारतीयों को लालच देकर झांसे में फंसाया जा रहा है। एक बार झांसे में फंसने के बाद भारतीयों का अकाउंट हैक कर लिया जाता है। उनकी पर्सनल डिटेल भी चोरी कर ली जाती है। टेलिकॉम कंपनियों के अनुसार पाकिस्तान से भारतीयों को टारगेट के लिए डायरेक्ट फोन करने के अलावा एसएमएस से भी फंसाने की कोशिश की जा रही है।

About team HNI

Check Also

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को NCB ने हिरासत में लिया

अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान …

Leave a Reply