Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / राज्य / बेनामी संपति – बीजेपी नेता की 10 करोड़ की संपत्ति ‘जब्त’
BJP Benami Properties

बेनामी संपति – बीजेपी नेता की 10 करोड़ की संपत्ति ‘जब्त’

मध्यप्रदेश के भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता और आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी की करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है. आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

राज्य सड़क परिवहन निगम में बस कन्डक्टर से अपना करियर शुरू करने वाले सुशील वासवानी बीजेपी के रसूखदार नेता हैं.

नोटबंदी के दौरान राजधानी के बैरागढ़ में स्थित वासवानी के संस्थापक अध्यक्ष वाली महानगर सहकारी बैंक पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी. तभी से वासवानी की संपत्ति की जांच चल रही थी.

आयकर विभाग को जांच के दौरान बेनामी संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले थे. जिसके आधार पर आयकर विभाग ने बैरागढ़ में बन रहे एक मॉल के अलावा वासवानी की कुछ अन्य संपत्ति को बेनामी एक्ट के तहत जब्त कर लिया.

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply