Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, भतीजी की शादी में होंगे शामिल

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, भतीजी की शादी में होंगे शामिल

यमकेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हैं। पहले सीएम योगी को बुधवार शाम को पहुंचना था। अब उनका तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ है। गुरुवार सुबह योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।

पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे।

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां पर होने वाले कई कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी के शादी समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …