Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून अस्पताल में भर्ती तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत

दून अस्पताल में भर्ती तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती आज रविवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की आज मौत हो गई। तीनों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी निवासी 71 साल की महिला को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों को निजी अस्पताल से दून अस्पताल रेफर किया गया था।संक्रमित वृद्धा ने शनिवार देर रात को इमरजेंसी में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इनके अलावा अस्पताल में भर्ती केहरी गांव, प्रेमनगर निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने भी शनिवार को ही दम तोड़ दिया। मरीज को 26 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। आईसीयू में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं सेलाकुई निवासी 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भी शनिवार देर रात मौत हो गई। उन्हें 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply