Monday , July 7 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना की रफ्तार में आई गिरावट, 24 घंटों में 1,839 नए मामले, 11 की मौत

कोरोना की रफ्तार में आई गिरावट, 24 घंटों में 1,839 नए मामले, 11 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से काफी राहत मिलती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,839 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 3,861 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 4,44,14,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 1,839 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा रविवार को 2,380 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 27 हजार से घटकर 25 हजार रह गई हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 439 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 73,760 लोगों की जांच की गई। वहीं अब तक कुल 92.77 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को लेकर घोषित वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को खत्म कर चुका है। शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर घोषणा की थी। संगठन ने यह भी कहा था कि कोरोना को लेकर वैश्विक आपातकाल खत्म हो गया है, लेकिन अब भी यह विश्व के सामने स्वास्थ्य खतरे के रूप में बना हुआ है। केश्रीनाथ रेड्डी ने कहा महामारी को खत्म करने की घोषणा उचित है क्योंकि वैश्विक स्तर पर वैक्सीनेशन या इंफेक्शन या फिर दोनों से कोविड के लिए उच्च स्तरीय इम्यूनिटी बन चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा, ”बड़ी आशा के साथ मैं COVID19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त करने की घोषित करता हूं।” हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में COVID-19 खत्म हो गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply