Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / खेल / ‘हिटमैन’ रोहित बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान

‘हिटमैन’ रोहित बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान

  • पुजारा और रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी20 टीम में सैमसन की वापसी

नई दिल्ली। आज शनिवार को भारतीय टीम को टेस्ट टीम में नया कप्तान मिल गया है। अब तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।
चार सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम से ड्रॉप : टेस्ट टीम से लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया है। दोनों के पहले से ही टीम से ड्ऱॉप किए जाने की बाते चल रही थी। हालांकि टेस्ट टीम का ऐलान होने से पहले रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि इसी मैच में पुजारा शून्य पर आउट हो गए थे। चेतन शर्मा ने कहा- दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इशांत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से परेशान थे, जबकि साहा की जगह युवा केएस भरत को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
सात माह बाद संजू सैमसन की वापसी : संजू सैमसन की करीब 7 महीने के बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। पिछले साल श्रीलंका दौरे के बाद संजू को टी-20 और वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। सैमसन टीम में ईशान किशन के साथ दूसरे विकेटकीपर के रोल में नजर आएंगे। उन्होंने अभी तक 10 टी20 मैचों में 110.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं।
रोहित को मिली विराट की विरासत : विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई ने हिटमैन को 50 ओवर टीम की कमान भी सौंप दी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले फिटनेस संबंधी कारणों से वह दौरे पर नहीं जा सके और उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की, जहां भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका सीरीज से शुरू करेंगे कप्तानी : प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन शर्मा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जहां रोहित पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। 2013 में भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रोहित टीम इंडिया के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।
35वें टेस्ट कैप्टन बने हिटमैन : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट के गलियारों में ये सवाल काफी तेजी से चल रहा था कि अगला भारतीय टेस्ट कैप्टन कौन होगा। कप्तानी के रेस में रोहित के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम भी सामने आ रहे थे, लेकिन बाजी रोहित शर्मा मारने में सफल रहे।
विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिया आराम : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को 10 दिन के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- कोहली आज शनिवार सुबह अपने घर चले गए हैं। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत चुका है। बोर्ड ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, जिससे उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके। इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी दोनों सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है।
टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से : बीसीसीआई ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply