Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : निर्माण कार्यों के लिये पहाड़ में अब प्रयोग नहीं होगा डायनामाइट!

उत्तराखंड : निर्माण कार्यों के लिये पहाड़ में अब प्रयोग नहीं होगा डायनामाइट!

  • केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सभी हिमालयी राज्यों को भेजी एडवाइजरी

देहरादून। उत्तराखंड समेत दूसरे हिमालयी राज्यों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य में चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों (डायनामाइट) का इस्तेमाल करने पर रोक की तैयारी है। इसके लिये केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों को हिदायत दी है।इन दिशा-निर्देशों में विस्फोटकों के इस्तेमाल से परहेज करने और चट्टानों को काटने व तोड़ने के लिए रॉक ब्रेकर और एक्सकेवेटर जैसे विकल्प अपनाने की सलाह दी है। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भी मंत्रालय की ओर से पत्र भेजा गया है।केंद्रीय मंत्रालय के अधिशासी अभियंता (एसएंडआर) संतोष प्रकाश की ओर से जारी पत्र में गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की सिफारिश का जिक्र किया गया है। ताकि हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेसमिति ने हिमालयी क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए विस्फोटकों के उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और विशेष रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सिफारिश की है ताकि हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय में इस प्रकरण की जांच की गई।हिमालयी क्षेत्र सहित अन्य बातों के साथ-साथ पहाड़ी व पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के रूप में सड़कों के निर्माण की आवश्यकता है।  मंत्रालय ने विस्फोटकों के संबंध में उठाई गई चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह सुझाव दिया कि जहां तक संभव हो इन क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए रॉक ब्रेकर और एक्सकेवेटर का उपयोग हो सकता है, लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि जरूरी हो तो विस्फोटकों का इस्तेमाल नियंत्रित ढंग से हो। पहाड़ों को किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए नियंत्रित ब्लास्टिंग, विस्फोटकों की विशिष्ट शक्ति का उपयोग करना और डिले डिटोनेटर (जो एक व्यावहारिक तकनीक है) को अपनाया जा सकता है।उत्तराखंड में विस्फोटकों का होता है इस्तेमालउत्तराखंड में राज्य सेक्टर और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल सामान्य बात है। हालांकि लोनिवि मुख्यालय के स्तर पर सड़कों के निर्माण में विस्फोटकों के नियंत्रित इस्तेमाल के निर्देश हैं, लेकिन कार्यदायी संस्थाएं और ठेकेदार इसका शत-प्रतिशत पालन नहीं करते हैं।पूर्व ईएनसी, लोनिवि व एनएचएआई के रिव्यू एक्सपर्ट इंजीनियर एचके उप्रेती ने बताया कि हिमालय की पारिस्थितिकी काफी नाजुक है। उस क्षेत्र में सड़कों को बनाने में अनियंत्रित ढंग से विस्फोटकों का इस्तेमाल बहुत नुकसानदेह है। आसपास की चट्टानों में नए दरारें बन जाती हैं। बरसात के समय जब इनमें पानी भरता है तो इनमें धंसाव और भूस्खलन पैदा हो जाता है। नए लैंडस्लाइड जोन बन जाते हैं।वानिकी महाविद्यालय, रानीचौरी के प्रोफेसर डॉ.एसपी सती ने बताया कि निर्माण कार्यों में विस्फोटकों का प्रयोग करने पर ग्रीन ट्रिब्यूनल पहले ही सख्त नाराजगी जाहिर कर चुका है। विस्फोटकों के कारण बाहर जो नुकसान दिख रहा है वो तो कुछ भी नहीं, इससे बड़ी संख्या में वन्यजीवों की मौत हो जाती है। जमीन के अंदर दरारें बन जाती हैं, जिससे भूजल रिसने लगता है।अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि विस्फोटकों से जो नुकसान हुआ है और होगा, उसकी कल्पना भी संभव नहीं। वह इससे वन, पर्यावरण, पारिस्थितिकीय तंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। यह भविष्य के बड़े पारिस्थितिकीय नुकसान का कारण बन सकता है। विभिन्न एजेंसियां कई बार इस पर नाराजगी जता चुकी हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply