Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग मार्ग के निकट लगी आग

मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग मार्ग के निकट लगी आग

  • आग पर काबू पाने में वन विभाग के छुटे पसीने

देहरादून। मसूरी-ओल्ड राजपुर ट्रैकिंग रूट के पास पहाड़ी में आग लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, कुछ हिस्से में आग पर बुझा ली गई, लेकिन दूसरी ओर खड़ी चट्टान होने के कारण आग नहीं बुझाई जा सकी है। देर रात मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग मार्ग के पास पहाड़ी पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना मसूरी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हिस्से में आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दूसरे हिस्से में आग अभी भी लगी हुई है। वन दरोगा एसपी भट्ट ने बताया कि जिस हिस्से में अभी भी आग लगी हुई है, खड़ी पहाड़ी होने की वजह से वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। उस हिस्से में ज्यादातर झाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि देर रात तक वन विभाग की टीम मौके पर रही और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply