Friday , December 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : सबके लिए खुलने जा रहा एफआरआई

देहरादून : सबके लिए खुलने जा रहा एफआरआई

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का असर कम होने पर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर को एक बार फिर सबके लिए एक सितंबर से खोल दिया जाएगा।
संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि पहले चरण में रोज 100 पर्यटकों को ही परिसर में दाखिल होने की इजाजत दी जाएगी। पर्यटकों को संस्थान परिसर में दाखिल होने, भ्रमण करने और म्यूजियम देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।
पर्यटक fri.icfre.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरे लहर शुरू होने पर संस्थान परिसर में 100 से अधिक वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हो गया था। इसके बाद संस्थान निदेशक के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से परिसर को मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply