Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भारतीय सेना को मिले 341 अफसर, 37 कैडेट उत्तराखंड के शामिल

भारतीय सेना को मिले 341 अफसर, 37 कैडेट उत्तराखंड के शामिल

  • कमांडिंग ले. जनरल आरपी सिंह ने पासिंग आउट परेड की सलामी

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद 341 युवा अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं जिसमे 37 कैडेट उत्तराखंड के हैं। आज सुबह ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड शुरू हुई। सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल आरपी सिंह ने परेड का निरीक्षण कर जेंटलमैन कैडेट्स से सलामी ली। कोरोना महामारी के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी कैडेट्स के परिजन पासिंग आउट परेड नहीं देख पाए। परेड के उपरांत आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि, 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।

About team HNI

Check Also

चारधाम यात्रा मोर्चे पर मुखिया, सुधरे हालात

बीते रोज हरियाणा में चुनावी दौरे को छोड़ सीधे देहरादून स्थित सचिवालय में की उच्च …

Leave a Reply