Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के इन तीन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, मंदिर प्रबंधन ने की ये अपील…

उत्तराखंड के इन तीन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, मंदिर प्रबंधन ने की ये अपील…

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में शिव मंदिरों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। शरीर को पूरा ढके बिना मंदिरों में जाने पर रोक लगाई गई है। महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर, पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव का मंदिर, देहरादून में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में महिलाएं और युवतियां छोटे कपड़े पहन कर नहीं आ सकती हैं। ये तीनों मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के आधीन आते हैं। इन मंदिरों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है।

बताया जा रहा है कि महानिर्वाणी अखाड़े की तरफ से महिलाओं और युवतियों के अपील की गई है कि अगर वो मंदिर पूजा पाठ के लिए आ रही हैं, तो भारतीय सभ्यता के अनुसार कपड़े पहन कर आएं, तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा। गौरतलब है कि इन मंदिरों में कम कपड़े पहन कर आने वाली लड़कियों को पहले भी कई बार रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन अब विधिवत रूप से घोषणा की गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply