Wednesday , May 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का निधन, सियासी गलियारे में शोक की लहर

उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का निधन, सियासी गलियारे में शोक की लहर

भोपाल/उत्तराखंड। मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अजीज कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते आज उनका इंतेकाल हो गया है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस में शौक की लहर है। अजीज कुरैशी की मौत की जानकारी मिलती है पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने उनके परिवार से भी मुलाकात की शौक व्यक्त किया। इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि 24 अप्रैल 1941 को भोपाल में जन्में कुरैशी उत्तराखण्ड ,उत्तर प्रदेश एवं मिजोरम के पूर्व में राज्यपाल रह चुके हैं। सन 2014 में एक महीने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था। अजीज कुरैशी को 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। अजीज कुरैशी सन 1973 में मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है। 1984 मध्य प्रदेश के सतना निर्वाचन क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव जीते थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply