Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / गोवा विधानसभा चुनाव 2022 : उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में कांग्रेस आगे

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 : उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में कांग्रेस आगे

पणजी। अगले साल उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी जैसी भी हो लेकिन उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में कांग्रेस ने बाकी दलों से आगे है। आगामी गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का राज्य विधानसभा चुनाव अपने पारंपरिक मडगांव विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे। इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को सात अन्य उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि लिस्ट में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत मढ़गांव से, सुधीर कनोलकर को मापुसा, टोनी रोड्रिग्स को तलेगाओ, राजेश वेरेनकर को पोंडा, संकल्प अमोनकर को मारमुगाओ, एलेक्सियो रेजिनाल्डो लौरेंको को करटोरिम, यूरी अलेमाओ को कुनकोलिम और एलटोन डी’कोस्टा को क्यूपेम से टिकट दिया गया है।

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 21 सीटों की जरूरत होती है। 2017 के चुनावों में, कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। भाजपा ने क्षेत्रीय दलों जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल रही थी। बीजेपी ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार गोवा में सरकार बनाई थी। इस बार कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। आगामी चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन किया है। बता दें कि एमजीपी राज्य का सबसे पुराना क्षेत्रीय संगठन है। वहीं, इस बार गोवा के चुनावों में नई पार्टी टीएमसी की भी एंट्री हुई है। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply