Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / व्यापार / Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी महंगी, 35480 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी महंगी, 35480 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today 13th Oct 2021 : दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है, इसके बावजूद आज सोना थोड़ा सस्ता हुआ है, जबकि चांदी मजबूत हुई है। 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी भी करीब 9000 रुपये सस्ता है।

आज 24 कैरेट सोना महज 28 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47307 रुपये पर पहुंच गया । वहीं, चांदी का हाजिर भाव मंगलवार के मुकाबले 111 रुपये प्रति किलो चढ़कर  60932 रुपये पर पहुंच गया है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 18 कैरेट सोना जहां 21 रुपये सस्ता होकर 35480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 27 रुपये गिरकर अब 47118 रुपये पर आ गया है।अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8947 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14259 रुपये सस्ती है। 

जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 43333 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27675 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।

धातु13 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)12 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4730747335-28
Gold 995 (23 कैरेट)4711847145-27
Gold 916 (22 कैरेट)4333343359-26
Gold 750 (18 कैरेट)3548035501-21
Gold 585 ( 14 कैरेट)2767527691-16
Silver 9996174961638111

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
 

About team HNI

Check Also

कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कोई बिटकॉइन घोटाला नहीं हुआ

बीजेपी ने कथित बिटकॉइन घोटाले पर पर्दा डाले जाने के कांग्रेस के आरोपों को शनिवार …

Leave a Reply