Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन स्माइल’, बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाएगी पुलिस…पढ़े खबर

उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन स्माइल’, बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाएगी पुलिस…पढ़े खबर

देहरादून। पुलिस विभाग की ओर से शुरू किया गया ‘ऑपरेशन स्माइल’ लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है। गुशमुदा बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की तलाश के लिए आज मंगलवार से ऑपरेशन स्माइल की एक बार और शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 2015 में शुरू किया गया था। तब से अब तक 13 बार चलाया जा चुका है। इस दरम्यान 5981 गुमशुदा लोगों को तलाशा जा चुका है। पुलिस ने आज फिर से ऑपरेशन स्माइल के लिए टीमें गठित की गई हैं।

13 बार चलाया गया ऑपरेशन:- साल 2015 से ये ऑपरेशन 13 बार चलाया गया है। इसी वर्ष 2024 में इस अभियान को दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक चलाया गया। इस दौरान 1,370 गुमशुदाओं को उनके परिजनों से मिलाया गया। इसके साथ ही वर्ष 2015 से चलाये गये इस अभियान में जून 2024 तक 2,951 बच्चे, 1,721 महिलाएं और 1309 पुरुष (कुल 5,981 गुमशुदाओं) को ढूंढा जा चुका है।

गुमशुदाओं को किया जा रहा तलाश:- उत्तराखंड एक जगह राज्य है जहां पर अलग अलग देश और शहरों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बार इस ऑपरेशन स्माइल के लिए पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस मुख्यालय नोडल अधिकारी विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस अधीक्षक अपराध को बनाया गया है। जनपदों में सहायक पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ऑपरेशन स्माइल की टीमें:- जनपद हरिद्वार, उधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल में 05-05 तलाशी टीम बनाई गई हैं। बाकी जनपदों में 01-01 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया है। हर एक तलाशी टीम में गुमशुदा बरामद बच्चों और महिलाओं से पूछताछ हेतु एक महिला पुलिस कर्मी भी अनिवार्य रूप से नियुक्त की गयी है।

बता दें प्रत्येक टीम की सहायता हेतु उपरोक्त तलाशी टीमों के अतिरिक्त 01-01 विधिक एवं टेक्निकल टीम का भी गठन किया गया है। अभियान के लिए अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं यथा सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति), समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन, श्रम विभाग, आश्रय गृह, एनजीओ और चाइल्ड हेल्प लाइन का सहयोग भी लिया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …