Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / नए साल में इंडियन ऑयल का लोगों को तोहफा, घटाए गैस सिलिंडर के दाम

नए साल में इंडियन ऑयल का लोगों को तोहफा, घटाए गैस सिलिंडर के दाम

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन इंडियन ऑयल ने एलपीजी ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब जनवरी माह में गैस खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करने होंगे। देश की सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है। नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से ही प्रभावी हो गईं। हालांकि, आज घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।दरअसल,ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपए की कटौती की है। वहीं पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। जिसका लोगों और विपक्ष ने काफी विरोध किया था। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply