Wednesday , May 31 2023
Breaking News
Home / चर्चा में / J&K: बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

J&K: बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर। उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुरुवार को बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बारामूला में हुई है। बारामूला में सुरक्षाबलों को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिला था जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बुधवार को भी दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकियों के पास से एक AK 47 बरामद हुई है।

एडीजीपी कश्मीर ने मारे गए आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए हैं। इनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों मार्च 2023 में आतंकी बने थे।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने सपरिवार संग देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, कहा- धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में सपरिवार दि केरला …

Leave a Reply