Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / चर्चा में / चाईबासा में एक बार फिर हुआ IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल

चाईबासा में एक बार फिर हुआ IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल

रांचीः नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान चाईबासा में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ।जिसमें तीन जवान घायल हो गए है। जिन्हें एयरलिफ्ट के जरिए रांची के खेल गांव लाया गया। रांची लाए जाने के बाद इन जवानों को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा। खेलगांव में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के कई अधिकारी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल गुरुवार सुबह को सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। इस घटना में राकेश पाठक, बीडी अनल और पंकज यादव घायल हुए हैं। जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। पिछले 21 दिनों की बात करें तो अब तक 7 बार ब्लास्ट हो चुके हैं और इसमें कई जवान घायल भी हुए हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

देहरादून। उत्तराखंड में ईको टूरिज्म और जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार …

Leave a Reply