Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश! सोमेश्वर में बादल फटने से जन जीवन अस्तव्यस्त, देखें वीडियो

कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश! सोमेश्वर में बादल फटने से जन जीवन अस्तव्यस्त, देखें वीडियो

हल्द्वानी। पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश ने मौसम सुहावना हो गया। रात से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जंगलों में फैली धुंध साफ हो गया। ऐसे में अब पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के चलते जहां वनों की आग थम गई है, तो वहीं अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में देर रात भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इससे अफरा-तफरी मच गई। बागेश्वर के कपकोट में बादल फटने के कारण कई घरों में मलवा घुस गया। कई मकानों में दरार आ गई। मलवे और पानी के कारण अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया। घटना से ग्रामीण रात भर दहशत में रहे।

बता दें अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बुधवार रात बहुत तेज बारिश होने से अफरा-तफरी मच गई। मूसलाधार बारश के कारण कई घरों में मलबा घुस गया। कई मकानों में दरारें आ गईं। मलवे और पानी के कारण अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया और इस पर आवागमन ठप हो गया। बारिश और बाढ़ के रौद्र रूप से ग्रामीण सहम गए। करीब एक घंटे तक बारिश ने अपना तांडव दिखाया जिसमें लोगों का काफी हद तक नुकसान हो गया। किसी के घर मलबे से भर गए, तो किसी के घर में दरार आने से नुकसान हुआ। लोगों का जरूरत का सामान भी मलबे और पानी से बर्बाद हो गया। बारिश रुकने के बाद ग्रामीण अपने घरों की तरफ लौटे। मलवे के कारण अल्मोड़ा- कौसानी हाईवे भी बंद हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। कई वाहन मलवे में भी फंसे रहे।

इधर इस मूसलाधार बारिश से साईं और कोसी नदी भी उफान पर आ गई। बादल फटने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं गढ़वाल मंडल में भी बारिश से भूस्खलन हुआ है। ऋषिकेश-बदीरनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ में देर रात हुई भारी बारिश से मलबा आ गया। इस कारण रात भर ये नेशनल हाईवे बंद रहा। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को यातायात के लिए सुचारू किया जा सका। अच्छी बात ये रही कि बारिश से पौड़ी समेत अन्य वनों में लगी आग बुझ गई है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply