Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / मुंबई, भोपाल, रायपुर में लाॅकडाउन

मुंबई, भोपाल, रायपुर में लाॅकडाउन

  • 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार के करीब कोरोना पाॅजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है और एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। शुक्रवार रात आठ बजे से मुंबई, पुणे, भोपाल, रायपुर, महाराष्ट्र के सभी शहरों और जिलों में सोमवार सुबह सात बजे तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इन जगहों पर सोमवार तक रात्रि कर्फ्यू के अलावा सप्ताहांत लॉकडाउन भी लागू रहेगा। यह इस साल का पहला सप्ताहांत है जब राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। यहां आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुंबई प्राधिकरण ने शहर के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
़देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। देशभर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इस सप्ताह के अंत में अधिकतर शहरों में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि त्योहारों से पहले खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ न जुट जाए, जिससे कोरोना के प्रसार का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है। नवरात्रि, उगादि, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, आदि के आगामी त्योहारों से पहले पिछले सप्ताहांत में कई शहरी क्षेत्रों को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, अप्रैल के मध्य में जारी महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है, इसे देखते हुए एहतियातन सरकारें सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो रही हैं। स्थानीय प्रतिबंध, मिनी लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू पहले ही मार्च से शुरू हो गए हैं, लेकिन भारत ने दैनिक कोरोना के मामलों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में लॉकडाउन के तहत आने वाले शहरों की सूची लंबी होती जा रही है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply