Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली : आज बुधवार को सात जवानों सहित आठ मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

चमोली : आज बुधवार को सात जवानों सहित आठ मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं।

चमोली जिले में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। मिले करोना मामलों में सात सेना के जवान हैं। जबकि छत्तीसगढ़ से आए एक व्यक्ति को एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया। इससे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना के सात जवान जोशीमठ में क्वारंटीन थे। जबकि गौचर में क्वारंटीन एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जिले में आठ नये मामले मिलने के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 107 हो गई है। हालांकि इनमें से 83 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है। जबकि अन्य 24 संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल नियमित रूप से टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। आज बुधवार को 194 संदिग्ध व्यक्तियों के और सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक कुल 6203 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply