Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / आज से पांच दिन तक सस्ता सोना खरीदने का मौका, कीमत बस इतनी…

आज से पांच दिन तक सस्ता सोना खरीदने का मौका, कीमत बस इतनी…

नई दिल्ली। सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2023-24 की दूसरी खेप सोमवार यानी 11 सितंबर से खुल रही है। इसमें अगले पांच दिन तक यानी 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। सरकार बाजार रेट (Market Price) से कम दाम पर सोने की बिकवाली करती है और इस बार सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

11 से 15 सितंबर तक खरीद सकेंगे सोना…

सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (Sovereign Gold Bond Scheme) के तहत निवेशक 11 सितंबर से 15 सितंबर तक सस्ती दरों पर सोना खरीद सकेंगे । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड बॉन्ड स्कीम के भुगतान (settlement) की तिथि 20 सितंबर 2023 तय की गई है। इस साल खोली गई पहली सीरीज (19 जून 2023 को ओपन हुई थी और 23 जून तक) में निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिखाया था।

7 सालों में दिया 120% का रिटर्न…

सरकार द्वारा साल 2015-16 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लॉन्च किया गया था, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है। इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है। उस समय एक ग्राम का भाव 2,684 रुपए था। इस पर 50 रुपए का डिस्काउंट था। यानी, भाव 2,634 रुपए हो गया था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अभी दूसरी सीरीज लॉन्च हुई है, उसका भाव 5,923 रुपए है। 50 रुपए डिस्काउंट के साथ यह भाव अब 5,873 रुपए पर पहुंच गया है। यानी पिछले 7 सालों में इस स्कीम ने लगभग 120 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऑनलाइन निवेश पर अतिरिक्त छूट…

इस सरकारी स्कीम (government scheme) में की सोने का भाव पहले से ही बाजार मूल्य की तुलना में कम रखा जाता है और उस पर भी ऑनलाइन खरीद करने वाले लोगों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी दी जाती है। इस हिसाब से देखें तो 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई कीमत, ऑनलाइन खरीदारों के लिए सोने की कीमत छूट के बाद 5,873 रुपये प्रति ग्राम रहेगी। बता दें कि इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़ों से निवेश किया जा सकता है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply