श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एनआईटी कॉलेज के पास अपनी असली पहचान छुपाकर नाईं का काम करने वाला साहिल फेसबुक पर अमित रावत नाम से फर्जी आईडी बनाकर स्थानीय लड़कियों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के साथ-साथ मैसेज भी भेज रहा था। जिसका भंडाफोड़ बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने किया। लखपत भंडारी ने जब युवक से उसका उद्देश्य पूछा तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद वो श्रीनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।
बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने पुलिस को बताया कि इस तरह की हरकतों से पहाड़ की शांत छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि युवक नाम बदल कर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। युवक की विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कई अकाउंट भी मिले। इतना ही नहीं अमित रावत नाम की आईडी को वो डिलीट भी कर चुका था। जिस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 51/2024 धारा 318 (4) बीएनएस और 67 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने बताया कि साहिल सलमानी गलत इरादे से अमित रावत बनकर युवतियों को अपने जाल में फंसा रहा था। इसके बाद युवक को कोतवाली लाया गया। मोबाइल चेक किया गया तो अमित रावत नाम की फेसबुक आईडी मिली। पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि वो अमित रावत नाम से फेसबुक आईडी पर एक महीने से युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बातचीत करता था। अब श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी युवक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नामजद आरोपी का नाम:- साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी (उम्र 22 वर्ष), निवासी- इस्लामपुर लालू उर्फ मालीवाला, नजीबाबाद, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल पता भक्तियाना, श्रीनगर