Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / बटालियन संग अल्मोड़ा पहुंचा एसएसबी का जवान लापता, मचा हड़कंप

बटालियन संग अल्मोड़ा पहुंचा एसएसबी का जवान लापता, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। श्रीनगर से बटालियन के साथ अल्मोड़ा पहुंचा एसएसबी का हेड कांस्टेबल रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। एसएसबी कार्यालय में उपस्थिति के दौरान जवान अनुपस्थित पाया गया। जवान के अचानक गुम होने से एसएसबी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। काफी खोजने के बाद जवान के न मिलने पर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर चेनानी निवासी राजेंद्र चंद्र (35) पुत्र शंकर चंद्र एसएसबी की 11वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल है। वह छह जुलाई को बटालियन के साथ श्रीनगर से डीडीहाट के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार को बटालियन अल्मोड़ा पहुंची थी। दिन में करीब एक बजे तक जवान यहीं था, लेकिन शाम को कार्यालय में जवानों की उपस्थिति हुई तो राजेंद्र अनुपस्थित मिला।
अन्य जवानों ने उसे तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान काफी खोजबीन करने के बाद भी जवान का पता न चला तो एसएसबी के अधिकारियों और जवानों में हड़कंप मच गया। शनिवार को अधिकारियों ने अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। तब से पुलिस भी जवान की तलाश कर रही है। शनिवार को भी एसएसबी के जवान जिला और बेस अस्पताल में उसकी तलाश करते रहे। अल्मोड़ा के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि एसएसबी के अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जवान की तलाश की जा रही है। एसआई सुरेंद्र सिंह रिंगवाल को जांच सौंपी गई है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply