Friday , May 3 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 10 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक निलंबित, 9 लाइन में

10 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक निलंबित, 9 लाइन में

रुद्रप्रयाग। फर्जी डिग्रीधारक शिक्षकों के खिलाफ सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। रुद्रप्रयाग जनपद में तैनात 10 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसआईटी जांच में रुद्रप्रयाग जनपद के 19 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई थी। इनमें से दस को खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया गया है। 9 शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है।
एसआईटी प्रभारी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए टीम गठित की गई थी। प्रदेशभर में फर्जी डिग्री से नियुक्ति के मामले की जांच में रुद्रप्रयाग के 19 शिक्षकों को भी पकड़ा गया था। बर्खास्त हुए सभी शिक्षकों ने 1994 से 2005 के बीच बीएड की डिग्री लेने की बात कही थी। लेकिन, चैधरी चरण सिंह विवि में इनकी डिग्री का रिकॉर्ड नहीं मिला।
रुद्रप्रयाग के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डॉ. विद्याशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि एसआईटी की जांच में जिले में प्राथमिक व जूनियर स्तर पर 19 शिक्षकों की डिग्री फर्जी मिली है। जांच पूरी होने पर निदेशालय दस शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply