Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : दो दोस्तों ने ली अपनी मौत की सेल्फी!

उत्तराखंड : दो दोस्तों ने ली अपनी मौत की सेल्फी!

  • सेल्फी खींचने के चक्कर में दो युवक गंगनहर में डूब कर हुए लापता, सर्च अभियान जारी

रुड़की। यहां गंगनहर पर सेल्फी खींचने के चक्कर में गंगनहर में जा गिरे दो युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे। हालांकि अभी तक उनका कोई पता नहीं लग पाया है। डूबते साथियों को बचाने के लिए गंगनहर में उनके साथ आया एक और युवक कूद पड़ा। पुलिस ने उसको बचा लिया है मगर दो युवकों का अता-पता नहीं लग पाया है।मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय मोहित सचदेवा, 28 वर्षीय रोहित आहूजा और 30 वर्षीय मोहित आहूजा अंबाला रोड सहारनपुर के निवासी हैं और वह अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार घूमने आए हुए थे। बीते मंगलवार की सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास वे गाड़ी में सवार होकर सोलानी पार्क पहुंच गए और वहां वे गंगनहर में सेल्फी लेने पहुंच गए। इस दौरान मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का संतुलन बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिरकर डूबने लगे।अपने साथियों को डूबता हुआ देखकर रोहित आहूजा और उसके अन्य साथियों ने बिना सोचे समझे गंग नहर में छलांग लगा दी लेकिन गंगा का तेज बहाव तब तक मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा को काफी आगे तक ले गया था। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने किसी तरह गंग नहर में रस्सी फेंक कर अपनी जान जोखिम में डालकर रोहित आहूजा को सकुशल गंगा नहर से बाहर निकाल दिया मगर मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंग नहर में डूब कर लापता हो गए। पुलिस दोनों लापता युवकों की खोज में जुटी हुई है मगर उनका अब तक पता नहीं लग पाया है।पुलिस का कहना है कि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गंग नहर में सेल्फी ले रहे थे कि अचानक ही यह घटना हुई। बाकी युवकों को बचा लिया गया है मगर दो युवकों का अता-पता नहीं लग सका है। युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply