Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / डेरा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या में आया नया अपडेट, इन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज…

डेरा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या में आया नया अपडेट, इन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज…

नैनीताल। नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को 24 घंटे से अधिक बीत गए हैं। गुरुद्वारा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्या में अब नया मोड़ आ गया है। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply