Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ‘बोधिसत्व’ कार्यक्रम सीएम धामी ने किया जनसंवाद, सुझावों से बनाया जाएगा उत्तराखंड का विकास मॉडल

‘बोधिसत्व’ कार्यक्रम सीएम धामी ने किया जनसंवाद, सुझावों से बनाया जाएगा उत्तराखंड का विकास मॉडल

देहरादून। उत्तराखंड की आर्थिकी मजबूत करने, बेरोजगारी, पर्यावरण जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जन संवाद कर लोगों के सुझाव साक्षा करने के लिए सेंटर फ़ॉर पब्लिक पॉलिसी एंड डेवलपमेंट द्वारा देहरादून गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास में बोधिसत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों द्वारा दिए गए सुझावों से प्रदेश के पारिस्थितिकी एवं आर्थिकी पर आधारित एक विकासी मॉडल तैयार करना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के साथ पद्म भूषण पर्यावरणविद अनिल जोशी, नियोजन विभाग के निदेशक मनोज पंत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पद्मभूषण पर्यावरणविद अनिल जोशी ने अपने विचार रखे। जिसके बाद कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी जिलों के सभी युवाओं, महिलाओं, स्वैच्छिक संगठनों समेत पांच हजार व्यक्तियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन संवाद किया। इस दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से सीएम धामी को अवगत कराया। वहीं सीएम धामी समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही कई लोगों ने उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए अपने सुझाव भी साझा दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी लोगों के सुझावों पर मंथन पर विचार कर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में आपदों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में एक ऐसा केंद्र स्थापित होना चाहिए जो आपदाओं का समय रहते ही अनुसंधान कर सके जिसके लिए केंद्र से आग्रह किया है। उन्होंने कहा इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 27 नवंबर को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोग ऑनलाइन, ऑफलाइन जुड़ेंगे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply