Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज 180 संक्रमितों की मौत से दहला उत्तराखंड

आज 180 संक्रमितों की मौत से दहला उत्तराखंड

  • आज प्रदेश में 5890 संक्रमण के मामले आए
  • मौतों में नहीं आ रही कमी, 180 मरीजों ने दम तोड़ा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाले उत्तराखंड के विशेषज्ञ अनूप नौटियाल ने बताया कि आज प्रदेश में भले ही केस घटकर 5890 आए हों पर हमें यह भी ध्यान में रखना है कि 24 घंटे में केवल 26,713 टेस्ट ही हुए हैं। कल 39,310 टेस्ट हुए थे और केस 8390 आए थे। इस तरह से कल की तुलना में आज 12 हजार से ज्यादा टेस्ट कम हुए हैं।

आज रविवार को प्रदेश में 5890 संक्रमण के मामले सामने आए जो विगत दिनों की तुलना में काफी कम हैं। वहीं, 180 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों का 244273 तक पहुंच गया है। जबकि 161634 संक्रमित स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में 74114 एक्टिव केस हैं। आज सबसे ज्यादा देहरादून 2419, उधमसिंहनगर 919, हरिद्वार 733, टिहरी 415, पौड़ी 272, नैनीताल 232, चमोली 229, उत्तरकाशी 225, पिथौरागढ़ 215, अलमोड़ा 80, रुद्रप्रयाग 73, चंपावत 73, बागेश्वर 5 मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply