Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में आंशिक कमी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में आंशिक कमी

  • 24 घंटे में आए 8390 नये कोरोना संक्रमित
  • 118 मरीजों की टूटीं जिंदगी की डोर

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ा कमी आई है। आज पूरे प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8390 नये कोरोना संक्रमित आए हैं। शुक्रवार की तुलता में आज शनिवार को 1252 पाॅजिटिव कम आए। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 9642 संक्रमित मिले थे। आजह 118 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या भी 71 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। आज 4771 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 संक्रमित मरीज आ चुके हैं। जिसमें से 1 लाख 58 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 3430 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। देहरादून में भी पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। कल की तुलना में आज दून में 549 मरीज कम आए आए हैं। हरिद्वार जिले में 812, नैनीताल में 636, ऊधमसिंह नगर में 1159, पौड़ी में 230, टिहरी में 424, रुद्रप्रयाग में 271, पिथौरागढ़ में 208, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, चमोली में 175, बागेश्वर में 237 और चंपावत में 322 संक्रमित मिले।

About team HNI

Check Also

चारधाम यात्रा मोर्चे पर मुखिया, सुधरे हालात

बीते रोज हरियाणा में चुनावी दौरे को छोड़ सीधे देहरादून स्थित सचिवालय में की उच्च …

Leave a Reply