Tuesday , February 18 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: होटल के पास युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: होटल के पास युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक व थाना रायवाला प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है। मृतक की पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि इस क्षेत्र में ये दूसरी घटना है। इससे पहले दरोगा की बेटी आरती हत्याकांड मामले को पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि क्षेत्र में एक ओर युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई। गौतलब है कि बीते दिनों पहले छिद्दरवाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे युवती का खून से लथ पथ शव मिला था। संभावना जताई जा रही थी कि आरती के दोस्त ने आरती की हत्या कर चीला नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply