Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीएम धामी के आश्वासन पर कर्मचारी संगठनों की हड़ताल टली

सीएम धामी के आश्वासन पर कर्मचारी संगठनों की हड़ताल टली

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली, पुरानी एसीपी व्यवस्था समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में सोमवार 22 नवंबर से होने वाली आनिश्चितकालीन हड़ताल टल गई है। दरअसल अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर 22 नवंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी थी लेकिन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद प्रस्तावित हड़ताल स्थगित हो गई है।
बता दें कि प्रदेश भर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारिकारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से कर्मचारी संगठनों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार सरलीकरण और समाधान के सूत्र वाक्य पर कार्य कर रही है, जो मुद्दे सरकार के सामने हैं उनका त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। इस दौरान अरुण पांडेय,  प्रताप सिंह पंवार,  बीएस रावत समेत विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply