Thursday , January 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : ईडी अफसर की बीवी और आईटीबीपी कर्मी की बेटी ने की खुदकुशी

देहरादून : ईडी अफसर की बीवी और आईटीबीपी कर्मी की बेटी ने की खुदकुशी

देहरादून। मानसिक तनाव के चलते बीते गुरुवार की रात यहां ईडी अधिकारी की पत्नी और आईटीबीपी कर्मचारी की बेटी ने भी खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार राजपुर क्षेत्र निवासी ईडी अधिकारी अभय कुमार की 45 वर्षीया पत्नी प्रियंका सिन्हा ने गुरुवार को अपने कमरे में चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। दूसरा मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र का है जहां आईटीबीपी कर्मचारी अरविंद की 24 वर्षीया बेटी सोनल ने अपने कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय पर परिजन अपने गांव गए हुए थे। वापस आने के बाद ही बेटी की आत्महत्या की जानकारी मिली।
परिजनों के अनुसार सोनल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि प्रियंका सिन्हा काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। सोनल भी काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस दोनों मामलों में अन्य कारणों की जांच में जुटी है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …

Leave a Reply