Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हमारी यादों में जीवित रहेंगे जनरल रावत : त्रिवेंद्र

हमारी यादों में जीवित रहेंगे जनरल रावत : त्रिवेंद्र

  • लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का पूर्व सीएम ने किया शुभारंभ

लैंसडौन। आज रविवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (लोसा) के 10वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया। लोसा परिवार के नरेंद्र क्लब लैंसडौन के नवीनीकरण के निर्माण कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए।कार्यक्रम से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत जी व उनकी पत्नी मधुलिका रावत को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जनरल रावत के रूप में देश ने एक काबिल अधिकारी खो दिया है जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी। वे सदैव हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहादुर पिता की बहादुर बेटियां हैं, सैन्य धाम उत्तराखंड जनरल रावत के परिवार के साथ सदैव खड़ा रहेगा।पूर्व सीएम ने कहा कि लैंसडौन जहां से फौज तैयार होती है वहां पुनः जाने का मौका मिला। हमें गर्व है कि औसतन उत्तराखंड के हर परिवार का एक व्यक्ति फौज में अपनी सेवा देता है। कार्यक्रम ने त्रिवेंद्र ने पारितोषिक वितरण के दौरान सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने लैंसडाउन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नवीन नरेंद्र क्लब लैंसडौन की शुभकामनाएं दीं।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply