Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुद्रप्रयाग : सुरंग में डंपर के नीचे आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बदरीनाथ हाईवे जाम

रुद्रप्रयाग : सुरंग में डंपर के नीचे आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बदरीनाथ हाईवे जाम

रुद्रप्रयाग। जवाड़ी बाईपास पर रेलवे टनल निर्माण के दौरान एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार टनल में निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान एक मजदूर मिलर वॉशिंग का काम कर रहा था, तभी एक हाइवा ट्रक टनल में प्रवेश कर गया। इस दौरान मजदूर का बैलेंस बिड़गा और वह गिर गया। घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, मजदूर की मौत से आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर चक्का जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ो वाहन फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने कहा ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि आरवीएनएल जब यह काम करवा रहा है तो उसके सेफ्टी नॉर्म्स कहां है। जो प्रॉपर चेकिंग होनी चाहिए वह कहां है? आरवीएनएल ने जहां भी काम करवाया, ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है कि आरवीएनएल किस तरह की अनदेखी कर रहा है। जिला प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। वहीं, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि यह दूसरी घटना है। जिसमें टनल में मजदूर की मौत हुई है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply