Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा, कहीं ये बात…

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा, कहीं ये बात…

देहरादून। लोकसभा चुनाव में एक तरफ भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है , वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में अभी मंथन का दौर जारी है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने आज आपने इस सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डालकर की है जिसके बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है।

मनीष खंडूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूँ। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा के लिया गया है। गौर हो कि साल 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्होंने पौड़ी लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।   लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवार की घोषणा से पहले कांग्रेस को आप उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर मनीष खंडूरी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply